बरेली: BSP नेता इमरान मसूद ने की मौलाना तौकीर रजा से मुलाकात, IMC प्रमुख बोले- सभी पार्टियों ने मुसलमानों को छला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद ने बरेली पहुंचकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान से मुलाकात की। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि दोनों के बीच मौजूदा हालात पर चर्चा के साथ-साथ राजनीतिक चर्चा भी हुई। इस मौके पर मौलाना ने कहा कि मुसलमानों ने …

बरेली, अमृत विचार। बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद ने बरेली पहुंचकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान से मुलाकात की। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि दोनों के बीच मौजूदा हालात पर चर्चा के साथ-साथ राजनीतिक चर्चा भी हुई।

इस मौके पर मौलाना ने कहा कि मुसलमानों ने कांग्रेस, बसपा, सपा सभी पार्टियों का पूरा साथ दिया। लेकिन सभी ने मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल तो खूब किया लेकिन जब मुसलमानों के अधिकारों की बात आई तो सभी ने खामोशी इख्तियार कर ली। आज मुसलमान जिस हालत में है उसकी जिम्मेदार यह सभी पार्टियां हैं। आज भाजपा मुसलमानों से हमदर्दी इसलिए नहीं रखती कि उसे लगता है कि मुसलमान उसका वोटर नहीं है।

ये भी पढ़ें : बरेली: सैफई पहुंचे मौलाना तौकीर रजा, अखिलेश और शिवपाल से की मुलाकात

मौलाना ने चर्चा के दौरान कहा कि हमने बसपा, सपा, कांग्रेस सभी के साथ खड़े होकर देखा। सभी का एक ही तरीका वोट लो, फिर मुसलमानों की तरफ पलट कर नहीं देखो। जिसका उदाहरण पिछले दिनों इस्लाम मजहब पर की गई अभद्र बयानों पर सभी ने खामोशी इख्तियार कर ली। मुसलमानों को खुद संघर्ष करना पड़ता है। किसी भी पार्टी ने मुसलमानों के हक में मजबूती से आवाज बुलंद नहीं की।

आईएमसी प्रमुख ने कहा कि मुसलमानों को मजबूर नहीं मजबूत बनके इत्तेहाद के साथ खड़े होना होगा। जिस दिन मुसलमान दूसरों की गुलामी छोड़ कर खुद का इत्तेहाद दिखाने में कामयाब हो गए, उसी दिन सभी पार्टियां बराबरी के साथ समझोता करने को मजबूर हो जाएंगी।

2024 चुनाव को लेकर आईएमसी प्रमुख ने कहा कि सभी पार्टियों को मुसलमानों को लेकर अपनी पॉलिसी का खुलासा करना होगा तभी किसी समझौते पर मुसलमान राजी होंगे। मुलाकात के दौरान डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, जावेद खान, साजिद सकलेनी, मोइन सिद्दीकी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बरेली: इत्तेहाद की बुनियाद पर निकाय चुनावों में जीत करें हासिल- तौकीर रजा

संबंधित समाचार