पीलीभीत: अनियंत्रित कार खाई में पलटने से पिता-पुत्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरखेड़ा-गजरौला मार्ग पर आमडार के पास हुआ हादसा

अमृत विचार, बरखेड़ा। बरेली से कार में सवार होकर लखीमपुर खीरी जा रहे पिता-पुत्र की हादसे में मौत हो गई। बरखेड़ा-गजरौला मार्ग पर आमडार गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर दोनों के शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे के चलते मौके पर भीड़ लगी रही। 

बरेली जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर के रहने वाले नरेंद्र कुमार (50) गुरुवार को अपने बेटे अतुल कुमार (30) के साथ कार में सवार होकर लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले थे। बरखेड़ा से गजरौला की तरफ जाने वाले मार्ग पर आमडार गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

कार पलटने के बाद मौके पर कुछ ही देर में भीड़ लग गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बरखेड़ा एसओ उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद कार में सवार पिता-पुत्र को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

शिनाख्त के बाद परिवार वालों को सूचना दी गई। परिजन और रिश्तेदार भी आ गए। पिता-पुत्र की मौत से सभी का रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे खाई में चली गई थी। वहां पर कई फिट पानी भरा था। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हुई है। बरखेड़ा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।

संबंधित समाचार