सुल्तानपुर: आभा शर्मा का गणतंत्र दिवस की परेड के लिए चयन
सुल्तानपुर, अमृत विचार। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवक आभा शर्मा का चयन देश की राजधानी में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। कार्यक्रमाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आभा शर्मा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना टीम की तरफ से प्रतिभाग करेंगी।
परेड की तैयारी हेतु बिलासपुर छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 12 से 21 नवंबर तक पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर आयोजित है। इसमें भाग लेने के लिए आभा शर्मा गुरुवार को रवाना हुईं। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आभा लम्भुआ तहसील के भैरोपुर गांव निवासी अजय कुमार शर्मा की पुत्री हैं।
उनकी इस सफलता पर महाविद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह, प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी, असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि,एन एस एस के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.हीरालाल यादव , डॉ.नीतू सिंह व आभा की माता वंदना शर्मा सहित महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता जताई है।
