Kanpur News: हलीम मुस्लिम कॉलेज में पहली बार लगेगा रोजगार मेला, यहां जाने पूरा कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर रोजगार मेला: सेवायोजन कार्यालय हर महीने रोजगार मेला लगाता है। इस बार भी दो दिन रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिसमें बड़ी कंपनियां भाग लेंगी।

कानपुर, अमृत विचार। सेवायोजन कार्यालय इस महीने दो रोजगार मेला का लगाएगा। इसबार पहली बार शहर के हलीम मुस्लिम कॉलेज में रोजगार मेले का विभाग आयोजन करेगा। इसका प्रपोजल बनाकर विभाग के अधिकारियों ने तैयार कर लिया है। अप्रूवल मिलने के बाद यहां करीब 15 बड़ी कपनियों को बुलाने की प्रस्ताव तैयार किया गया है। ताकि, ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी दी जा सके।

रोजगार मेला अनुभाग के पटल सहायक अजय शुक्ला ने बताया कि नवंबर महीने में सेवायोजन कार्यालय दो रोजगार मेला लगाएगा। जिसमें 17 नवंबर को विभाग के कार्यालय में ही मेले का आयोजन होगा। वहीं, 29 नवंबर को शहर के हलीम मुस्लिम कॉलजे में दूसरा रोजगार मेला करने का प्रस्ताव है। बताया कि इस कॉलेज में विभाग पहली बार रोजगार मेला का आयोजन करने जा रहा है। कॉलेज से बात चल रही है। यहां करीब 15 बड़ी कंपनियां जॉब देने आएंगी। कंपनियों से भी बातचीत चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी जीटी सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला अनुभाग में अपने डॉक्यूमेंट जमा कर सकते हैं। इसके इसके साथ ही डायरेक्ट भी शामिल हो सकते हैं।

 इसकी वेकैंसी – सेल्स डिपार्टमेंट, ऑफिस ब्वॉय, इंश्योरेंस सेक्टर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, क्लर्क, फील्ड जॉब, अकाउंटेट, मैकेनिकन, टेक्नीशियन आदि।

 

संबंधित समाचार