बरेली: जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले की हुई शिनाख्त, प्रेस करने वाला निकला मृतक
बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी थी। देर रात पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार की शाम सेटेलाइट पर पड़े मिले युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया था। जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई थी।
जिसके बाद ही पुलिस युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी थी। देर रात पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने में कामयाब रही। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त रामनाथ पुत्र कमल बाबू निवासी नवादा शेखान बारादरी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि उनके बेटे को कई बीमारी नहीं है। वह बिल्कुल स्वास्थ्य था। मृतक माडल टाउन में कपड़े प्रेस करने का काम करता था। पोस्टमार्टम के वाद ही मौत की सही बजह का पता चलेगा।
