हल्द्वानी: जब बीवी ने पिता और भाईयों के साथ मिलकर लगाई पति की कुटाई...
हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम निवासी व्यक्ति ने ससुरालियों पर जान का खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र के कौल टैक्स ठोकर लाइन काठगोदाम निवासी मो. शब्बू ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी पत्नी के चरित्र पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उसके बेटे ने मां को किसी अंजान व्यक्ति के साथ देखकर अपने पिता से शिकायत की थी।
जब उसने इस बारे में अपनी पत्नी से पूछा तो उसने मायकों वालों से शिकायत की और यही नहीं बीवी सहित ससुर और दो सालों ने उसे पीटा भी... शब्बू का कहना है कि किसी तरह खुद को इन लोगों को चंगुल से छुड़ाया और मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और रात को ही काठगोदाम पुलिस थाने पहुंच ससुरालियों के खिलाफ अपनी जान का खतरा बताते हुए तहरीर सौंपी।
