बरेली: दिव्यांग पर पुलिस बना रही दबाव, मांग रही 10 हजार रुपए महीना, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सट्टा कराने का आरोप लगाते हुए पकड़ा फिर 20 हजार लेकर छोड़ा

बरेली, अमृत विचार। दिव्यांग पर पुलिस सट्टा कराने का आरोप लगाते हुए दस हजार रुपये महीना मांग रही है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है। किला के हुसैन बाग के पास रहने वाले मोहम्मद शारिक दिव्यांग हैं। वह ट्राईसाइकिल पर गुटखा व सिगरेट बेचते हैं। शारिक ने बताया कि कुछ दिन पहले वह सामान बेचकर घर लौट रहे थे।

बाकरगंज के पास उन्हें एक दरोगा और दो सिपाहियों ने रोक लिया। आरोप है कि वह उसे पकड़कर चौकी ले गए। उसपर सट्टा कराने का आरोप लगाया। जेल भेजने की धमकी देने लगे। इसके बाद दिव्यांग के माता-पिता चौकी पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि रात में पुलिसकर्मियों ने रुपये लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया। आरोप है कि अब पुलिसकर्मी उससे 10 हजार रुपये प्रति माह की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: बरतें सावधानी, बदला मौसम बढ़ा रहा है निमोनिया की परेशानी

संबंधित समाचार