लखीमपुर-खीरी: जांच के बाद टीम ने सौंपी रिपोर्ट, लखनऊ दफ्तर से अटैच किए गए सीएमओ
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। बुधवार की देर रात सीएमओ के वायरल वीडियो की जांच करने पहंुची टीम ने करीब दस लोगों के बयान दर्ज किये। देर शाम टीम ने रिपोर्ट एडी हेल्थ को सौंपी जिसके बाद सीएमओ डा. अरूणेन्द्र कुमार त्रिपाठी को लखनऊ आफिस से अटैच कर दिया गया है। जबकि लखनऊ निदेशालय मेें तैनात डा. संतोष गुप्ता को खीरी का सीएमओ बनाया गया है।
बता दें कि बुधवार की रात सीएमओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह शराब के नशे में धुत नजर आ रहें थे। सीएमओं अरूणेन्द्र त्रिपाठी सड़क हादसे में घायल अंडरट्रेनी सीओ प्रवीण कुमार को देखने के लिए तुलसी हास्पिटल गये थे।
बताते हैं कि एक सवाल से नाराज होकर वह मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता करने लगे इस दौरान एक मीडिया कर्मी का मोबाइल भी झपटटा मारकर गिरा दिया था, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसकी लोगों ने निंदा की थी। मामले की जानकारी होने के पर जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने तत्काल सीएमओ को तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। साथ ही शासन को भी इस घटना के बाबत लिखा था।
मामला एडी हेल्थ के संज्ञान में आने के बाद सीएमओ के खिलाफ जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की थी, जिसमें जेडी हेल्थ डा. रजत सिंह व सीएमओ सीतापुर डा. मधु गौरेला ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किये। बताते हैं कि देर शाम जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट एडी हेल्थ को सौंपी। प्रथम दृष्टया सीएमओ डा. अरूणेन्द्र कुमार त्रिपाठी को दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से आफिस में अटैच किया गया है। वहीं लखनऊ से डा. संतोष गुप्ता को खीरी भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी में पकड़ी गई नकली खाद की फैक्ट्री, हजारों बोरी उर्वरक बरामद
