बरेली में पहली बार BCCI क्रिकेट मैच का हुआ आगाज, मंत्री धर्मपाल और गंगवार ने किया उद्घाटन
बरेली,अमृत विचार। बीसीसीआई द्वारा बरेली में पहली बार अंडर-19 क्रिकेट कूच बिहार ट्रॉफी मैच का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। इस मौके पर नागालैंड और यूपी टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए सभी को बधाई दी।
यह भी पढ़ें- बरेली: स्कूल बताकर घर से निकली छात्रा का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है। मैच का टॉस नगालैंड टीम ने जीता और यूपी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। मैच शुरू होने पर तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- इस तरह के आयोजन से देश और दुनिया में खेलो की पहचान हो रही हैं, उत्तर प्रदेश सरकार भी खेलो को प्रोत्साहन दे रही है। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है और योगी सरकार हर जिले खेल स्टेडियम बनाने का काम कर रही है
यह भी पढ़ें- बरेली: स्मार्ट सिटी के विकास कार्य बने जनता के लिए मुसीबत, जाम और गड्डो से लोगों का हाल बेहाल
