बरेली: स्मार्ट सिटी के विकास कार्य बने जनता के लिए मुसीबत, जाम और गड्ढों से लोगों का हाल बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

खुदाई से जिला अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है।

शहर में स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसको लेकर जगह-जगह खुदाई व सीवर लाईन का काम चल र

बरेली, अमृत विचार। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसको लेकर जगह-जगह खुदाई व सीवर लाईन का काम चल रहा है। जो जनता के लिए मुसीबत बन गया है। जब तक शहर में विकास कार्य चलते रहेंगे लोगों के लिए मुसीबत बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूल बताकर घर से निकली छात्रा का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

जल निगम के दुआरा चौकी चौराहे पर सीवर लाइन का काम कराया जा रहा है। जिस काऱण प्रभा टाकीज  से चौकी चौराहा से जंक्शन जाने वाले मार्ग पर लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। रास्ता सकरा होने से जाम लग रहा है।

नगर निगम अयूबखा चौराहा पर स्काई वॉक का काम करा रहा है। जिस कारण चारो तरफ रोड खुदी पड़ी है। इसके साथ ही लंबे समय से यहां चौराहा पटेल प्रतिमा वाले स्थानों को चौड़ा किया जा रहा है। वहीं, जिला अस्पताल रोड पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है। जिस कारण जिला अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। वहां से गुजरने वाले जाम में फंस रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना फ्लाईओवर की खोदाई में निकला गहरा कुआं, देखने वालों का लगा मजमा

संबंधित समाचार