लखनऊ: सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने दी तहरीर, लगाया ये बड़ा आरोप
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। सूत्रों के अनुसार उनके खिलाफ भाजपा नेता हीरो बाजपेई ने राजधानी की हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने एक निजी समाचार चैनल में डिबेट के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके ब्रह्मलीन गुरु के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की तरफ से सपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि चैनल पर सपा प्रवक्ता ने जानबूझकर सीएम के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया है। जिससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए उनपर विधिक कार्रवाई को अमल में लाया जाए।
