बरेली: दिसंबर तक ले सकेंगे रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का आनंद, कवायद हुई तेज
इज्जतनगर स्टेशन पर किया जा रहा रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर आम लोगों व यात्रियों को जल्द रेल कोच रेस्टोरेंट सुविधा मिलने जा रही है। लंबे समय से पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा इज्जतनगर स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट विकसित करने की तैयारी की जा रही थी। बीते दिनों रेस्टोरेंट के लिए रेलवे ट्रैक कार पार्किंग एरिया के पास बिछा दिया गया था।
यह भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव को लेकर छोटे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, आरक्षण पर संशय बरकरार
अब रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए दो कंडम कोच ट्रैक पर रख दिए गए हैं। आने वाले दिनों में यह रेस्टोरेंट किसी लक्जरी ट्रेन में बैठकर पेट पूजा करने जैसा अनुभव देगा। रेल अधिकारियों की माने तो दिसंबर महीने तक लोगों के लिए रेल कोच रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि जिस रफ्तार से काम हो रहा है उससे दिसंबर तक काम पूरा होता नहीं दिख रहा है।
इज्जतनगर स्टेशन पर निर्माणाधीन रेल कोच रेस्टोरेंट में अभी तक एक से दूसरे कोच में जाने के लिए प्लेटफार्म, सीढ़ियां, टी स्टाल का प्लेटफार्म, किचन आदि का निर्माण किया जा चुका है। एक कोच में करीब 30 लोगों व दूसरे कोच में लगभग 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
रेल अधिकारियों के मुताबिक एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है। जिस पर रेस्टोरेंट में आने वाले लोग सेल्फी भी ले सकेंगे। यह रेस्टोरेंट न केलव यात्रियों बल्कि घूमने-फिरने आने वाले परिवारों के लिए भी 24 घंटे खुला रहेगा। रेलवे द्वारा रेस्टोरेंट में बिकने वाले खानपान के सामान की गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी, ताकि रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को अच्छा खाना मिल सके।
यूं तो यहां थीम बेस्ड कई रेस्टोरेंट खुल चुके हैं, मगर रेल की थीम पर खुलने वाला यह बरेली का पहला रेस्टोरेंट होगा। जिसमें लोगों को किसी लक्जरी ट्रेन में बैठकर ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, करने का आनंद मिल सकेगा। रेलवे द्वारा यह काम निजी ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। जिसके द्वारा रेस्टोरेंट का संचालन किया जाएगा।
पार्टी के लिए कर सकेंगे बुक
परिवार के साथ लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट पर आने वाले लोगों के लिए तो रेल कोच रेस्टोरेंट अलग अनुभव तो होगा ही वहीं दूसरी तरफ छोटी पार्टियों के लिए इसे बुक किया जा सकेगा। पार्टी आयोजन के लिए दो में से एक कोच अलग रखा गया है। जिसमें करीब 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यह रेल कोच रेस्टोरेंट पूरी तरह वातानुकूलित होगा।
खाने का मेन्यू अभी फाइनल नहीं
रेल कोच रेस्टोरेंट के मेन्यू को लेकर रेल अधिकारियों का कहना है कि अभी मेन्यू फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन चाय, कॉफी, विभिन्न प्रकार के शेक, जूस, डोसा, बन मक्खन, नूडल्स, सूप, पिज्जा जैसे चाइनीज, इटेलियन, भारतीय समेत तमाम व्यंजनों का स्वाद इस रेल कोच रेस्टोरेंट के अंदर लोग ले सकेंगे।
रेल कोच रेस्टोरेंट का कार्य प्रगति पर है। उम्मीद है कि दिसंबर के महीने तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। फिलहाल ट्रैक बिछाकर उसके ऊपर रेस्टोरेंट के लिए दो कंडम कोच रखे गए हैं, जिसमें काम किया जा रहा है---राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल।
यह भी पढ़ें- बरेली: चौपुला से किला तक बनेगी सीसी सड़क, सुगम होगा सफर
