बरेली: चौपुला से किला तक बनेगी सीसी सड़क, सुगम होगा सफर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

एक किलोमीटर सड़क बनाने का भेजा गया प्रस्ताव, जलभराव से मिलेगी आजादी

बरेली, अमृत विचार। शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। चौपुला से किला तक जर्जर सड़क को सीसी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। प्रस्ताव पास होते ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। सड़क बनने से आवागमन सुगम हो सकेगा। शहरियों को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली में पहली बार BCCI क्रिकेट मैच का हुआ आगाज, मंत्री धर्मपाल और गंगवार ने किया उद्घाटन

दरअसल, चौपुला से किला होते हुए सिटी स्टेशन को जाने वाली सड़क की हालत काफी खराब है। हालांकि, इधर पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क पर पैचिंग कर कुछ राहत लोगों को दी है, लेकिन पूरी तरह से सफर सुगम अब भी नहीं हो सका है। लोगों को आवागमन करने में काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रहीं हैं। लोगाें को हो रही असुविधा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने चौपुला से किला तक सड़क को सीसी बनाने की प्लान बनाया है।

इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। विभागीय अफसरों ने कहा कि सड़क खराब होने सक जलभराव की भी समस्या रहती है, इससे काफी दिक्कतें लोगाें को होती है। प्रस्ताव पास होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस सड़क के सीसी बन जाने से आवागमन करने में लोगों को आसानी रहेगी।

जलभराव से लोगों को आजादी मिलेगी। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता नारायण सिंह ने बताया कि चौपुला से किला तक सड़क सीसी बनेगी। प्रस्ताव जा चुका है। टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई है। प्रस्ताव होते ही निर्माण शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव को लेकर छोटे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, आरक्षण पर संशय बरकरार

संबंधित समाचार