बरेली: सुविधा सुनकर बोलीं कमिश्नर...बाकी इलाज की भी शुरू कराएं ओपीडी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीएमओ ने जल्द ही आर्थोपैडिक समेत अन्य इलाज की ओपीडी शुरू कराने का दिलाया भरोसा

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने शनिवार को 300 बेड अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। स्वास्थ्य महकमे के अफसरों को आवश्यक आदेश देते हुए व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चालू रखने के आदेश दिए। कमिश्नर शनिवार को 300 बेड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गई। उन्होंने जिम्मेदारों से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना।

यह भी पढ़ें- बरेली: चौपुला से किला तक बनेगी सीसी सड़क, सुगम होगा सफर

सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि, अस्पताल में मौजूदा समय में आंख, नाक कान, गला, दांत, फिजीशियन की ओपीडी सुचारू रूप से चल रही है। कमिश्नर ने सीएमओ का जवाब सुनकर कहा कि अस्पताल में बाकी इलाज के लिए भी जल्द ही ओपीडी की व्यवस्था कराएं। मंडलायुक्त के आदेश पर सीएमओ ने आर्थोपैडिक समेत अन्य इलाज की ओपीडी शुरू करने का भरोसा दिलाया।

इसके बाद कमिश्नर ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, कोविड आईसीयू, पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि मानव संसाधन स्वीकृत कराए जाने के लिए सीएमओ की ओर से चार नवंबर को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र भेजा गया है।

300 बेड अस्पताल के नोडल अधिकारी/एसीएमओ डा. भानू प्रकाश को निर्देश दिए कि मानक अनुसार अस्पताल का विस्तृत प्रस्ताव पांच दिन में शासन को भेजें। सीएमओ ने बताया कि, 125 किलोलीटर क्षमता के अंडर ग्राउडं वाटर टैंक का आकलन तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है।

कार्य के लिए राष्ट्रीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेन्द्र को निर्देशित किया गया कि शासन से अनुरोध कर शीघ्र कार्य को पूरा कराएं। इस मौके पर सीएमओ डा. बलवीर सिंह, एसीएमओ डा. भानू प्रकाश आदि स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: खाताधारकों को झटका!, आधार से भुगतान करने पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगा IPPB

संबंधित समाचार