कासगंज: बिना तलाक के ही की दूसरी शादी, वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के गांव गढौरी में दूल्हा और दुल्हन का नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सहावर (कासगंज), अमृत विचार। एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के गांव गढौरी में दूल्हा और दुल्हन का नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसके बाद खलबली मच गई है। मामला इसलिए तूल पकड़ चुका है कि बिना तलाक लिए ही युवक ने दूसरी शादी की और वायरल वीडियो ने इसकी पुष्टि कर दी। चूंकि युवक कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के सतरोई का रहने वाला है। इसलिए मामला सहावर थाने में दर्ज हुआ है।

मामला तीन दिन पुराना है, लेकिन इस मामले ने तूल रविवार को पकड़ा। गांव सतरोई निवासी देवेंद्र नाम के युवक की शादी वर्ष 2013 में सोरों थाना क्षेत्र के गांव खैरपुर निवासी भारती के साथ हुई थी। दो साल बाद ही किसी बात को लेकर पत्नी से देवेंद्र की कहासुनी हुई। पत्नी अपने मायके में रह रही है और तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन बताया गया है, लेकिन आरोप है कि देवेंद्र ने तलाक के मामले में फैसला आने से पहले ही दूसरी शादी कर ली है। 

मिरहची के गांव गढ़ौरी में देवेंद्र बरात लेकर पहुंचा और यहां की युवती से विवाह रचा लिया। दुल्हन के साथ देवेंद्र ने जमकर नृत्य किया। जिसका वीडियो भी बनाया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पहली पत्नी के परिजन गांव सतरोई पहुंचे तो युवक के परिजनों ने उनसे बात करना भी उचित नहीं समझा। फिर पुलिस को तहरीर दी। जिस पर सहावर थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

पहले से गाजियाबाद में दर्ज है मुकदमा
पहली शादी के बाद पत्नी से मारपीट एवं कहासुनी और उत्पीडऩ का मुकदमा गाजियाबाद में दर्ज है। क्योंकि उस समय पति पत्नी गाजियाबाद में रहते थे। सहावर थाना पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से भी संपर्क साधा है।

राजकुमार सिंह (थाना प्रभारी, सहावर) ने बताया कि एक मामला गाजियाबाद में पहले से दर्ज है। बिना तलाक लिए ही युवक ने दूसरी शादी की है। इसका मुकदमा सहावर थाने में दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।\

 

ये भी पढ़ें : अयोध्या: मुख्यमंत्री ने किया रामायण मेले के पोस्टर का लोकार्पण 

संबंधित समाचार