वरुण धवन-कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' का गाना 'जंगल में कांड' रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कृति सैनन की आने वाली फिल्म 'भेड़िया' का गाना 'जंगल में कांड' रिलीज़ हो गया है। जंगल में कांड' गाना को सचिन-जिगर द्वारा कंपोज किया गया है, जिसे विशाल ददलानी, सुखविंदर सिंह, सिद्धार्थ बसरूर और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के बोल लिखे हैं। 

सचिन-जिगर ने कहा, “जंगल में कांड के साथ, हमने ट्राइबल डांस म्यूजिक को मजेदार तरीके से प्रजेंट करने की कोशिश की है। विशाल ददलानी और सुखविंदर सिंह की सारी देसी एनर्जी के साथ, हम उम्मीद कर सकते हैं कि दर्शक 'ठुमकेश्वरी' के बाद भी इस गाने पर भी नाचेंगे।” अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और यह 25 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

ये भी पढ़ें:- नहीं रहे 'मिस्टर नटवरलाल' और 'याराना' के निर्देशक राकेश कुमार, भावुक हुए बिग बी

संबंधित समाचार