मुरादाबाद : बिजली के खंभे से झूलकर पीएसी जवान ने की खुदकुशी
मृतक की जेब से बरामद एक पन्ने का सुसाईड नोट, तीन दिन पहले छुट्टी लेकर गांव लौटा था पीएसी जवान
मुरादाबाद, अमृत विचार। छुट्टी पर घर लौटे पीएसी के एक जवान ने बिजली के खंभे से झूलकर खुदकुशी कर ली। सोमवार को सुबह मृतक का शव पड़ोसी गांव की सीमा में मिला। घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर पाकबड़ा पुलिस खुदकुशी के कारणों की तलाश में जुटी है। उधर पीएसी जवान की अकाल मौत से परिजनों को झकझोर दिया है।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रतनपुर कलां गांव के रहने वाले 25 वर्षीय जसवीर सिंह पुत्र राजवीर सिंह का चयन महज तीन वर्ष पहले पीएसी जवान के रूप में हुआ था। दो दिन पहले छुट्टी लेकर वह घर लौटा था। परिजनों के मुताबिक रविवार शाम खाना खाने के बाद जसवीर सिंह घर से निकला। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। सोमवार को सुबह पड़ोसी गांव बकैनिया के ग्रामीणों ने बताया कि जसवीर सिंह का शव बिजली के खंभे से लटका मिला है।
परिजन बकैनिया गांव के उत्तर घटना स्थल पर पहुंचे। वहां बिजली के पोल के बीच जिस लोहे के एंगल पर ट्रांसफार्मर रखा है, उसमें बंधे फंदे से जसवीर सिंह लटका मिला। घटना की सूचना तत्काल पाकबड़ा पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी मोहित चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में लिया। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला।
सुसाइड नोट पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पीएसी जवान का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। खुदकुशी की घटना को प्रथमदृष्टया पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है। फिलहाल प्रेम प्रसंग को लेकर मृतक के परिजन और पुलिस दोनों ही खामोश हैं। पाकबड़ा पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पत्नी समेत चार के खिलाफ केस दर्ज
