सुल्तानपुर: बेटी के साथ कूरेभार पहुंचे प्रह्लाद मोदी, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कूरेभार, सुल्तानपुर। जिले के कुरेबार थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में अपने समर्थक युवा समाजसेवी जितेन्द्र तिवारी जीतू के घर सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के भाई प्रहलाद मोदी अपनी पुत्री सोनल बहन के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना। इसके पहले उनका जोरदार स्वागत किया गया।  सोमवार को गांव पहुंचे प्रहलाद मोदी का जीतू के परिवारजनों के साथ ग्रामीणों ने बहुत ही अनूठे अंदाज में मंत्रोच्चार के साथ स्वागत सम्मान किया। 

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनके लिए छोटे कार्यकर्ता हो या पदाधिकारी दोनों एक समान हैं। उन्होंने  जितेन्द्र तिवारी जीतू की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह बहुत ही होनहार और संघर्षशील है। जीतू के भाई पंकज तिवारी के हार्ट की सर्जरी होने की जानकारी मिली थी। जिसे देखने व परिवार से मुलाकात करने आया हूं। 

Untitled(28)

अयोध्या दर्शन करने के उपरांत कूरेभार थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव पहुंचे प्रहलाद मोदी को देखने और सुनने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान जितेंद्र तिवारी अपने समर्थक भीम दूबे, दिनेश पांडेय, अमन मिश्रा, निखिल मिश्रा, अमन पांडेय, पंकज पांडेय, श्रीकृष्ण पांडेय समेत अन्य रहे। 

जीतू के लिए धरने पर बैठ गए थे प्रहलाद मोदी 
बीते वर्ष प्रहलाद मोदी अपने समर्थक जितेन्द्र तिवारी के घर आने का कार्यक्रम रखा था। इस दौरान समाजसेवी जितेंद्र ने प्रहलाद मोदी के आगमन के उपलक्ष्य में जनपद में काफी पोस्टर लगवाया था। उनके वाहन पर लगे पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को लेकर जिला प्रशासन ने जितेंद्र तिवारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। 

तयशुदा कार्यक्रम में लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रहलाद मोदी को समर्थकों द्वारा जितेंद्र तिवारी को जेल में बंद होने की जानकारी दी गई। इतना सुनते ही प्रहलाद मोदी ने एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गये और जितेंद्र की रिहाई पर अड़ गये थे। प्रशासन के अश्वासन के बाद प्रहलाद मोदी ने धरना समाप्त कर सीधा जितेंद्र तिवारी के घर पहुंचे थे। 

संबंधित समाचार