बरेली: एक ही रात में चार दुकानों से लाखों की चोरी, 15 मीटर पर रहता है पुलिस का पहरा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चार दुकानों से चोरों ने उड़ाया 18 लाख का सामान और नकदी

मीरगंज में चोरों ने पुलिस के पहरे को धता बताते हुए सिंधौली चौराहे के पास रजावीर मार्केट की चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।

बरेली, अमृत विचार। जिले के मीरगंज में चोरों ने पुलिस के पहरे को धता बताते हुए सिंधौली चौराहे के पास रजावीर मार्केट की चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। जिसमें तीन कपड़ों और एक जूते की दुकान शामिल है। बताया जा रहा है कि दुकानों से करीब 18 लाख रुपये की नकदी और सामान की चोरी हुई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे पोल से टकराई, एक की मौत, तीन घायल

इतना ही नहीं चोरों ने एक दुकान का शटर काटकर करीब 45 हजार की कीमत का शीशा भी तोड़ दिया। वहीं हैरत की बात ये है कि जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, वहां से मीरगंज थाने की दूरी 400 मीटर है और मात्र 15 मीटर की दूरी पर पुलिस का पहरा रहता है। बावजूद इसके चोर बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

फिलहाल मीरगंज पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दुकानदारों ने बताया कि नए सीजन का माल आया हुआ था। वो भी चोर अपने साथ ले गए। रतनपुरी मोहल्ला निवासी पीड़ित दुकानदार शुभम ने बताया कि रजावीर मार्केट में उसकी कपड़े की दुकान है। जिसके शटर के ताले तोड़कर करीब सात लाख की कीमत का कपड़ा और 23 हजार रुपए की नकदी और 16 हजार की कीमत का इनवर्टर और बैटरी चोर चुरा ले गए।

वहीं, मिलक थाना क्षेत्र के लखीमपुर गांव के रहने वाले मिक्की ने बताया कि उसकी मार्केट में एवन फैशन कलेक्शन के नाम से दुकान है। अज्ञात चोर करीब दो लाख पिचत्तर हजार की कीमत के कपड़ों के साथ ही 16 हजार की कीमत का इनवर्टर और 17,800 का कैश ले गए हैं।

इसके अलावा लमकन गांव निवासी आमिर ने बताया कि तीन लाख पचास का कपड़ा, 88,500 की नकदी और 16,500 की कीमत का इनवर्टर और बैटरी चोरी हुई है। इतना ही नहीं चोर शोरूम में लगा 45 हजार रुपए का शीशा तोड़ने के साथ ही दुकान में लगी लाइटें भी तोड़ गए। वहीं गुलड़िया गांव के रहने वाले शाज़िम का कहना है कि उसकी फैशन फॉर यू फुटवियर के नाम से जूते की दुकान है, जिसमें से करीब दो लाख रुपए के जूते, 16 हजार का इनवर्टर-बैटरी के साथ ही करीब दो हजार की नकदी चोर उड़ाकर ले गए।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इसी मार्केट में कई बार चोरी हो चुकी है। वहीं इस मामले में मीरगंज थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में धारा 380 के तहत अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली जाएगी।

व्यापार मंडल के नेताओ ने की पुलिस से चोरी का जल्द खुलासा करने मांग की
बरेली के थाना मीरगंज में हाईवे किनारे बीती रात चोरों ने चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें तीन कपड़ों और एक जूते की दुकान शामिल है।

Capture

बताया जा रहा है कि दुकानों से करीब 18 लाख रुपये की नकदी और सामान की चोरी हुई है। वहीं, व्यापार मंडल के नेताओ ने पुलिस से चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की।

ये भी पढ़ें-बरेली: पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेसियों ने व्यक्त किए अपने-अपने विचार, दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार