बरेली: थाने में जाने से बुजुर्ग दंपति को लगता है डर, एसपी ग्रामीण से लगाई न्याय की गुहार
जब मौका मिलता है बुजुर्ग दंपति को घेर कर मारते है आरोपी
जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग दंपति थाने जाने से डर रहे हैं। बताया जा रहा है कि थाने में से फटकार कर भगाए जाने
बरेली, अमृत विचार। जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग दंपति थाने जाने से डर रहे हैं। बताया जा रहा है कि थाने में से फटकार कर भगाए जाने पर बुजुर्ग दंपत्ति एसएसपी ऑफिस पहुंचे। वहीं, उन्होंने एसपी ग्रामीण से न्याय की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें- बरेली: कमिश्नर को ज्ञापन सौंप महिला मेटों ने रखी अपनी ये मांगें
सिरौली थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग दंपति ने जमीनी विवाद की शिकायत एसपी ग्रामीण से की है। बुजुर्ग का आरोप है कि उनके ही समाज के कुछ लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे है। जब दबंगों को मौका मिलता है तो वह उसकी घेर कर पिटाई कर देते है। बुजुर्ग दंपति का यह भी आरोप है कि दरोगा कार्रवाई करने के नाम पर दो बार में 20 हजार भी ले चुके है। ऐसे में अब वह पुलिस के डर से थाने जाने में भी डर लगता है।
बुजुर्ग दंपति आज एसपी ग्रामीण राजकुमार के कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए दबंगों पर कार्रवाई की मांग की । बुजुर्ग रुक्मपाल ने बताया कि उसने अपने गांव लिलौर में जमीन खरीदी थी। बाद में जमीन पर मकान भी बना लिया। इस बात से नाराज आरीपियो ने जीना हराम कर दिया।
बरेली: थाने जाने से बुजुर्ग दंपति को लगता है डर, थाने में से फटकार कर भगाए जाने पर बुजुर्ग दंपत्ति पहुंचे SSP ऑफिस, लगाई न्याय की गुहार, थाने में तैनात दरोगा पवन पर लगाया 20 हजार रिश्वत लेने और मारपीट का आरोप, सिरौली थाना क्षेत्र के लीलौर और गांव का मामला।@bareillypolice pic.twitter.com/3yGdxYfMtA
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 15, 2022
आरोपी अब उसे जिंदा मारने की धमकी देने के साथ उसकी पिटाई भी कर चुके हैं। जब वह मामले की शिकायत पुलिस से की तो थाने के दरोगा ने उनसे कार्रवाई के नाम पर 20 हजार रुपय ले लिए। इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
पीड़ित की पत्नी कन्यादेवी ने बताया कि उसके परिवार को कुछ लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है। आरोपी उसके पति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके है।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सिरौली थाना क्षेत्र के गांव लिलौर गांव के एक बुजुर्ग दंपति उनके कार्यालय आए थे। बुजर्ग दंपति ने बताया कि उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व जमीन खरीदी थी , जिस पर उन्होंने मकान भी लिया था। बुजुर्ग दंपति ने जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी थी उसकी के कुछ रिश्तेदार उसे परेशान कर रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देने के साथ राजस्व विभाग के साथ सामंजस्य बनाने को भी कहा गया है
ये भी पढ़ें- बरेली: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत
