थाईलैंड में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आगाज कल, कई अहम विषयों पर होगी चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बैंकॉक। एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) फोरम के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की शुरुआत थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को होगी। इस 21 सदस्यीय संगठन के समक्ष यूक्रेन में युद्ध, एशिया में दबदबा कायम करने की प्रतिद्वंद्विता, खाद्य और ऊर्जा की किल्लत का वैश्विक संकट, मुद्रास्फीति तथा आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान जैसे चर्चा के कई विषय हैं। थाईलैंड के विदेश मंत्रालय में स्थायी सचिव थानी थोंगफाकडी ने कहा, ‘‘यह वर्ष कई मोर्चों पर चुनौतीपूर्ण रहा है।

 वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पूरा एपीईसी क्षेत्र अभी भी कोविड-19 के प्रभावों से जूझ रहा है और उन आर्थिक संकटों, तनावों और संकटों से उबर रहा है जिन्होंने हमारे जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित किया है।’’ थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के विभाग में महानिदेशक चेरडचाई चैवेविड ने कहा, ‘‘हम सभी अर्थव्यवस्थाओं को कुछ लक्ष्यों पर सहमत करने का प्रयास करेंगे जिनमें जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना, टिकाऊ व्यापार एवं निवेश, पर्यावरण संसाधनों का संरक्षण और कचरा प्रबंधन शामिल है।’’ 

इस वर्ष रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे। यूक्रेन युद्ध के कारण पुतिन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाने से बच रहे हैं वहीं बाइडन एक निजी कार्यक्रम की वजह से इसमें नहीं आ पाएंगे। उनकी जगह उप राष्ट्रपति कमला हैरिस शिखर सम्मेलन में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी।

ये भी पढ़ें:- उत्तर कोरिया ने पूर्वी समुद्री तट की तरफ दागी बैलिस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया की सेना ने दी जानकारी

संबंधित समाचार