हल्द्वानी: 544 नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक धरा गया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा  के निर्देश पर जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत मादक पदार्थों में लिप्त लोगों के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ी जा रही है।

इसी क्रम में कोतवाली टनकपुर में चेकिंग के दौरान जावेद  सिद्दीकी निवासी वार्ड नंबर चार इमली पड़ाव, टनकपुर जिला चम्पावत के कब्जे से 544 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व नशीले कैप्सूल की बिक्री से कमाए 2290 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में पुलिस ने उसके विरुद्ध कोतवाली में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस ने न्यायालय पेश कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में तेज कुमार प्रभारी चौकी मनिहारगोठ, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह राणा, मोहन सिंह, शंकर बिष्ट, सतीश राणा शामिल रहे।

संबंधित समाचार