संभल: मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, महिलाओं समेत 16 लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उपनिरीक्षक आकाश कुमार की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।   

थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी-मसूरी में रंजिश के चलते गुरुवार सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से लाठी डंडे व पथराव हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर

असमोली/संभल,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी-मसूरी में रंजिश के चलते गुरुवार सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से लाठी डंडे व पथराव हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। इस मामले में पुलिस ने महिलाओं समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उपनिरीक्षक आकाश कुमार की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।   

ये भी पढ़ें- संभल : चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, निशानदेही पर नकदी व सामान बरामद

थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुमसानी-मसूरी गांव में आनन्द और पतराम पक्षों के लोगों में रंजिश चली आ रही है। गुरुवार को पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस मामले में एक पक्ष के आनन्द, समरपाल, राजकुमार, विपिन पुत्र यादराम, रंजीत, अजय पुत्र समरपाल व कविता पत्नी राजकुमार, लक्ष्मी पत्नी समरपाल, मलका पत्नी विपिन, दूसरे पक्ष के पतराम, चतरु, मोंटी पुत्र भूकन व विशाल भारती पत्नी पतराम, सोनू, विरेन्द्र, कुलदीप निवासी शाहपुर डसर को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- संभल : युवक को फंसाने के लिए पिता ने रची थी बच्चों के अपहरण की साजिश, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार