पीलीभीत: फिर हुई फजीहत...भुगतान को लेकर ठेकेदार और प्रधान पुत्र में चले लाठी डंडे, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पूरनपुर ब्लॉक परिसर में हुई घटना, प्रधान पुत्र ने ठेकेदार के खिलाफ दी तहरीर

विकास कार्य में धांधली और भुगतान में टालमटोल के बाद लगातार सिस्टम की फजीहत सामने आ रही है। एक सप्ताह के बाद पूरनुपर ब्लॉक क्षेत्र में

पूरनपुर, अमृत विचार। विकास कार्य में धांधली और भुगतान में टालमटोल के बाद लगातार सिस्टम की फजीहत सामने आ रही है। एक सप्ताह के बाद पूरनुपर ब्लॉक क्षेत्र में दूसरी वारदात हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया। इस बार पुराने कामों के भुगतान को लेकर ठेकेदार और प्रधान के बेटे के बीच मारपीट हो गई। जिसे किसी तरह कर्मचारियों ने शांत कराया। प्रधान पुत्र ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाने और हमला करने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 'दारोगा तो अभी भी कोतवाली में काम कर रहे...कैसा निलंबन'

घटना पूरनपुर ब्लॉक में हुई। ग्राम पंचायत सिमरिया ताल्लुके अजीतपुर बिल्हा के प्रधान पुत्र अर्पित कुमार भारती शुक्रवार को पिछले कामों का भुगतान लगवाने के लिए ब्लॉक आए थे। वह एडीओ पंचायत कार्यालय में बैठकर अपना भुगतान लगवा रहे थे। इसी बीच भुगतान को लेकर ठेकेदार पच्चू खां ने आरोप है कि प्रधान पुत्र से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर ठेकेदार ने अपने बेटों और अन्य साथियों को बुला लिया।

इसके बाद हमला करते हुए ब्लॉक परिसर में ही प्रधान पुत्र की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं लकड़ी की फंटी से उस पर कई वार किए। जिसमें प्रधान का बेटा घायल हो गया। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद ब्लॉक परिसर में खलबली मच गई। बड़ी संख्या में कर्मचारी और मौके पर मौजूद लोग बीच बचाव में जुट गए।

आरोप है कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रधान पुत्र को धमकी दी गई। ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। लाठी डंडे से पिटाई होने का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई।

प्रधान पुत्र की ओर से ठेकेदार और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दिखवाया जा रहा है। वायरल वीडियो की भी जांच करा रहे हैं। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी - अशोक पाल, कोतवाल।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दरोगा ने दो लाख लेकर घटना दबाई, पिटाई से घायल महिला ने जान गंवाई

संबंधित समाचार