Drishyam 2 की रिलीज पर भावुक हुए अजय देवगन, निशिकांत कामत को याद कर लिखी ये बात
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर दृश्यम के निर्देशक दिवंगत निशिकांत कामत को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अजय देवगन ने निशिकांत कामत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज 7 साल बाद दृश्यम केस दोबारा खुला है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन दृश्यम 2 की रिलीज पर दिवंगत निर्देशक निशिकांत कामत को याद कर भावुक हो गये। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हो गई है। दृश्यम 2 की रिलीज पर अजय देवगन भावुक हो गए।
ये भी पढ़ें:-तुषार कपूर की 'मारीच' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में फिल्म होगी प्रदर्शित
Today as the Drishyam case reopens after 7 years, I’m taking a moment to remember Nishi… #NishikantKamat #Drishyam2 pic.twitter.com/qhcKcDr8iI
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 18, 2022
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर दृश्यम के निर्देशक दिवंगत निशिकांत कामत को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अजय देवगन ने निशिकांत कामत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज 7 साल बाद दृश्यम केस दोबारा खुला है। मैं इस मौके पर निशिकांत कामत को याद कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें:-Video: कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद? जिनसे बेटी आइरा ने की सगाई
