तुषार कपूर की 'मारीच' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में फिल्म होगी प्रदर्शित
फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। तुषार कपूर फिल्म मारीच में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। नसीरुद्दीन शाह इस फिल्म में कैथोलिक पादरी के रोल में होंगे। तुषार एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म मैरिच का निर्माण किया जा रहा है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर की आने वाली फिल्म मारीच का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म मारीच में तुषार कपूर,नसीरुद्दीन शाह, राहुल देव और अनीता हसनंदानी की अहम भूमिका है। मारीच का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ये भी पढ़ें:-Video: कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद? जिनसे बेटी आइरा ने की सगाई
फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। तुषार कपूर फिल्म मारीच में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। नसीरुद्दीन शाह इस फिल्म में कैथोलिक पादरी के रोल में होंगे। तुषार एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म मैरिच का निर्माण किया जा रहा है। यह फिल्म 06 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें:-मैं रहूं या न रहूं, ये देश रहना चाहिए: अटल बिहारी का जीवन दर्शन कराऐंगे पंकज त्रिपाठी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
