रायबरेली: फिल्म के अभिनेता गौरव कुमार ने की डीएम से मुलाकात, फिल्म प्रमोशन में मांगी मदद
अमृत विचार, रायबरेली। जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्मृतियों को संजोते हुए बनी रायबरेली फिल्म के प्रचार के लिए शनिवार को फिल्म अभिनेता गौरव कुमार ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से मुलाकात करके सहयोग मांगा है। इस फिल्म का प्रदर्शन 11 नवंबर को हो चुका है। रायबरेली के मूल निवासी फिल्म अभिनेता गौरव कुमार अनाथे, सीतापुर सिटी ऑफ गैंगस्टर, शूटआउट इटावा सफारी, संडे है झुमकी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
फिल्म अभिनेता ने बताया कि उनके मन में रायबरेली जिले की ऐतिहासिक धरोहर ,सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक महत्व पर फिल्म बनाने इच्छा रही है। अब उनकी इच्छा पूरी हुई है। वह चाहते हैं कि रायबरेली जिले का नाम पूरे विश्व में हो और रायबरेली के गौरवशाली इतिहास के बारे में लोग जाने।
इसी सिलसिले में उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात करके फिल्म के प्रमोशन में मदद मांगी है। जिलाधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखें। रायबरेली जिले में 25 नवंबर को यह फिल्म लगने जा रही है। इस मौके पर फिल्म से जुड़े दिनेश कुमार श्रीवास्तव और विकास कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
