सबरीमाला से आंध्र प्रदेश जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 43 तीर्थयात्री घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब विजयवाड़ा के 44 तीर्थयात्री सबरीमला मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुल 43 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

पतनमतिट्टा/केरल। केरल के सबरीमाला से आंध्र प्रदेश जा रही एक बस शनिवार को यहां लाहा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिससे एक बच्चा सहित करीब 43 तीर्थयात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में शामिल आठ वर्षीय एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिसकी पहचान मणिकंदन के रूप में की गई है। 

ये भी पढ़ें:-'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले छात्रों को मिली जमानत, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब विजयवाड़ा के 44 तीर्थयात्री सबरीमला मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुल 43 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। यह संदेह जताया जा रहा है कि चालक ने एक मोड़ पर वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से यह हादसा हुआ। 

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बस में सवार सभी लोगों को वाहन से निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि एक बच्चे की हालत गंभीर है और उसका कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही ऑपरेशन किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि अभी 38 लोगों का पतनमतिट्टा जनरल हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हादसे में सुरक्षित रहे तीर्थयात्रियों को उनके घर भेजने के लिए कदम उठाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:-Air India में अगले महीने से शुरू होगी अधिक सुविधाजनक इकोनॉमी क्लास 

संबंधित समाचार