पीलीभीत: यातायात माह में भी रोड चक्काजाम, शहरवासियों को नहीं मिल पा रही राहत
यातायात जागरूकता माह के धीरे-धीरे 20 दिन पूरे, नहीं दिखा कोई असर
पीलीभीत, अमृत विचार। धीरे-धीरे यातायात माह के 20 दिन बीत चुके हैं। भले ही पुलिस बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का दंभ भरती हो लेकिन हकीकत इससे जुदा है। आलम यह है कि शहर वासियों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शिकायत के बाद शिक्षक बर्खास्त, न रिपोर्ट न रिकवरी का प्रयास
हालात सुधरने के बजाए दिनों दिन हालत बदतर होते दिखाई दे रहे हैं। इसकी बानगी शहर में हर रोज दिखाई देती है। शहर में कोई ट्रैफिक प्लान न होने से वाहनों की लंबी कतार लगती है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।
पेराई सत्र शुरू होने से इन दिनों सबसे बड़ी समस्या जाम है। सड़कों पर अतिक्रमण और बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग की वजह से रोजाना राहगीरों को जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है। शनिवार को टनकपुर हाईवे पर गन्ना वाहनों की आवाजाही न सिर्फ राहगीरों के लिए हादसे का डर बनी, बल्कि जाम की समस्या भी बढ़ा दी।
कई बार वाहनों की आवाजाही बढ़ते ही जाम के हालात बन गए। शहर में चौक बाजार, गांधी स्टेडियम रोड, बरेली गेट चौराहा, सुनगढ़ी गेट, डिग्री कालेज चौराहा, गौहनिया फाटक, ड्रमंडगंज चौराहा आदि जगहों पर जाम की स्थिति रही। यह सिलसिला दिन में कई बार चलता रहा।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मामा ने भांजे की गला दबाकर कर दी हत्या, गिरफ्तार
