बांदा : इंदिरा गांधी और महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लें कांग्रेसी : जिलाध्यक्ष
अमृत विचार, बांदा । कांग्रेसीजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिन धूमधाम से मनाया। पार्टी कार्यालय में दोनों महान महिलाओं के चित्रों पर कांग्रेसियों ने फूल चढ़ा कर पुष्पांजलि दी। महारानी लक्ष्मीबाई के दोनों महान महिलाओं ने अपने प्राणों की आहुतियां देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखा।
स्टेशन रोड अवस्थी धर्मशाला स्थित जिला पार्टी कार्यालय में शनिवार को हुई गोष्ठी में जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और महारानी लक्ष्मीबाई ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है। महान महिलाओं की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कांग्रेसियों से एकजुट रहने का आह्वान किया।
कहा कि आपसी भेदभाव भुलाकर कांग्रेसजन पार्टी को ऊंचाईयों तक पहुंचने में जुट जाएं। इस मौके पर राजेश दीक्षित, मोहम्मद इदरीस, राज बहादुर गुप्त, कैलाश बाजपेई, बी.लाल, केपी सेन, बीएल वर्मा, जीतेंद्र गौरव, सीमा खान, अफसाना बेगम, केशव पाल, धीरेंद्र पटेल, रमेश गुप्ता, शिवबली सिंह, सुखदेव गांधी, कालीचरण साहू, वारिस अली, जहांगीर खां, नाथूराम सेन समेत तमाम कांग्रेस उपस्थित रहे।
महिला कांग्रेस ने श्रद्धांजलि देकर रोपे पौधे
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान की अगुवाई में कांग्रेसियों ने अमर टाकीज तिराहा स्थित इंदिरा पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। पार्क परिसर में पौधे लगाकर कांग्रेसियों ने रोपे गए पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया। महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजादी और देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने में देश की महिलाओं के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।
अतर्रा में कांग्रेसियों ने मरीजों को बांटे फल
अतर्रा कस्बे में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला महासचिव सूरज बाजपेई के नेतृत्व में
कांग्रेसियों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मरीजों को फल वितरण करते हुए उनके योगदान को राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय बताया। रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर भी किया नमन दी श्रद्धांजलि।
