आजमगढ़ : मऊ से दिल्ली जा रही बस में लगी आग, दो बाइक सवारों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गलत साइड से बस के सामने आने से बाइक की हुई टक्कर, एनएच 233 पर अतरौलिया के लोहरा गांव के हुई घटना 

अमृत विचार, लखनऊ। आजमगढ़ में एनएच 233 पर अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के पास मऊ से दिल्ली जा रही निजी  एसी बस ने गलत साइड से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में  बाइक व दोनों युवक बस में फंस कर घिसटते चले गए। जिससे चलती बस में आग लग गई।

हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई तो वहीं बस में आग लगने से कोहराम मच गया। आग की चपटे में बस आने से छह सवारियां भी झुलस गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बस यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।  

रविवार की शाम को कृष्णा ट्रेवेल्स की एसी बस मऊ से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। शाम सात बजे के करीब बस एनएच 233 पर अतरौलिया थाना अंतर्गत लोहरा गांव के पास पहुंची तभी गलत साइड से सड़क पर सामने से बाइक सवार युवक  पिंटू व रविंद्र निवासी बड़सरा आइमा थाना कप्तानगंज आ गए।

इससे बाइक चलती बस में फंस गई जिससे दोनों युवक बस से घिसटते चले गए। इससे दोनों की मौत हो गई।  वहीं 100 मीटर बस चलने के बाद उसमें आग लग गई। इससे बस में सवार यात्री बाहर निकलने के लिए बस से कूदने लगे।  इससे  छह यात्री झुलस गए।

घटना की सूचना मिलते अतरौलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया के साथ ही सीओ बूढ़नपुर गोपाल स्वरूप वाजपेई भी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए। वहीं दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार