लखनऊ: महेंद्र सिंह बने विशेष सचिव गृह : देर रात 8 आईएएस के तबादले
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बीते रविवार को आईएएस अफसरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। देर रात प्रदेश के कुल 8 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया गया है। आईएएस की िलस्ट में महेंद्र सिंह को विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जबकि शेषनाथ को विशेष सचिव चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग का दायित्व िदया गया है। इसके अलावा छह अन्य आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है।
बता दें कि सूची को मुताबिक, आईएएस रेणु तिवारी को विशेष सचिव, खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन विभाग से स्थान्तरित कर अपर आयुक्त ग्राम्य विकास उप्र तथा अपर आयुक्त मनरेगा, आईएएस शेषनाथ को प्रबंध निदेश यूपी एग्रो से हटाकर विशेष सचिव चीनी तथा गन्ना विकास विभाग, आईएएस अरुण प्रकाश को विशेष सचिव सचिवालय से विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यय उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस योगेश कुमार को अपर आयुक्त मनेरगा से विशेष सचिव कृषि उत्पादन, आईएएस टीके शिबु को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, आईएएस सुनील कुमार वर्मा को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त और आईएएस अनुराग पटेल को विशेष सचिव राजस्व विभाग की कमान सौंपी गई है।
