बरेली: किला पुल पर नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, हुई तीखी नोकझोंक
टीम ने किला पुल से अतिक्रमण हटाने के बाद कर्मचारी नगर से अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया और तीखी नोकझोंक की, लेकिन उनकी एक न चली।
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने सोमवार को किला पुल के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर निगम की टीम के आने की सूचना से वहां हडकंप मच गया। बता दें कि किला पुल के पास लंबे समय से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने नगर निगम को लोगों की इस समस्या को देखते हुए आदेश दिया था।
वहीं नगर निगम को शिकायत मिली थी कि नगर निगम के कर्मचारीनगर गोल्डन ड्रीम के सामने की जगह पर तुलाराम पुत्र श्री जागन द्वारा पक्का अतिक्रमण किया गया था। टीम ने किला पुल से अतिक्रमण हटाने के बाद कर्मचारी नगर से अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया और तीखी नोकझोंक की, लेकिन उनकी एक न चली।
ये भी पढ़ें : बरेली: धर्मांतरण मामले में थाने पहुंचा दूसरा पक्ष, आरोपों को बताया निराधार, जांच में जुटी पुलिस
