बांदा :  बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन न चलाने की दी गई नसीहत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक,भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में हुई गोष्ठी

अमृत विचार, बांदा। नवंबर माह यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में आयोजित यातायात जागरूकता गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। सड़क पर चलने के नियमों की जानकारी दी गई। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने की नसीहत दी गई।

चिल्ला रोड स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में सोमवार को यातायात जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई। यातायात क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। कहा कि हमेशा हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाना चाहिए और गाड़ी चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट अवश्य पहनें। शराब पीकर गाड़ी कभी न चलाएं। 

उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है जो सिर्फ एक बार मिलता है, इसलिए सभी को सड़क पर सावधानीपूर्वक चलना चाहिए और यातायात से जुड़े सभी नियमों का उन्हें पालन करना चाहिए। मंडलीय मास्टर ट्रेनर डा.पीयूष मिश्र ने छात्र-छात्राओं से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सावधानी अवश्य बरतें। 

उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने परिवार के साथ ही पड़ोस व समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। परिवहन विभाग यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव ने गाड़ियों की फिटनेस एवं यान क्लब के गठन की जानकारी दी।

 यातायात प्रभारी दीनदयाल सिंह ने यातायात नियमों से सभी को परिचित कराया। कालेज प्रबंधक अंकित कुशवाहा ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, संजय निगम अकेला, प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं व तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार