बांदा : निजीकरण के खिलाफ गरजे कारपोरेशन अभियंता व कर्मचारी
अमृत विचार, बांदा। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पावर कारपोरेशन अभियंताओं व कर्मचारियों ने निजीकरण समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। 15 सूत्रीय मांगे पूरी न होने पर विद्युत कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को पीली कोठी स्थित बिजली सब स्टेशन में अभियंता अनूप कुमार सिंह की अगुवाई में अभियंताओं व कर्मचारियों ने धरना दिया। मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सरकार जबरन विभाग का निजीकरण कर रही है। निजीकरण किए जाने से कंपनियों का हस्तक्षेप बढ़ेगा साथ ही कर्मचारियों का उत्पीड़न होगा।
कर्मचारियों की समस्याओं का सरकार निदान नहीं कर रही। लंबे समय से अभियंता और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं। बावजूद इसके सरकार कोई तवज्जो नहीं दे रही। चेतावनी दी कि निजीकरण किया गया तो अभियंता और कर्मचारी सड़कों पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर देवव्रत आर्या, दिलीप कुशवाहा, कांता प्रसाद, रजनेश, दिनेशचंद्र, सविंद्र पटेल, विवेक सिंह, रवींद्र श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, अरुण, एहसानज्जमां, चंदन बाबू, अनिल यादव, मोहन लाल, विनय प्रजापति, रिजवान अहमद, प्रियांशु यादव, सुरेश सिंह, संजय, आलोक शर्मा, कमाल अहमद, समीर खां, सुमित गुप्ता, महेश रैकवार, मुकेश पाल, मोहम्मद पप्पू रजा, वैभव शंकर आदि शामिल रहे।
