बरेली: नीलम हत्याकांड में फरार चल रही नैना और साक्षी पर 15-15 हजार का इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एसएसपी ने सोमवार को फरार चल रही दोनों लड़कियों पर किया इनाम घोषित

नीलम हत्याकांड में फरार चल रही नैना और साक्षी पर एसएसपी ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस की टीमें उन्हें लंबे समय से तलाश करने की बात कह रही हैं लेकिन

बरेली, अमृत विचार  नीलम हत्याकांड में फरार चल रही नैना और साक्षी पर एसएसपी ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस की टीमें उन्हें लंबे समय से तलाश करने की बात कह रही हैं लेकिन उनका सुराग तक नहीं लगा सकी हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल की ओपीडी में 20 फीसदी घट गई मरीजों की संख्या, जानें वजह

प्रेमनगर की रहने वाली मनी सिंह ने एयरफोर्स रोड के रहने वाले मनमोहन से प्रेम विवाह किया था। 25 सितंबर को मनमोहन ने अपनी मित्र नैना कश्यप और साक्षी शुक्ला के साथ मिलकर आईवीआरआई पुल पर मनी की मां नीलम को कार से कुचल दिया था और फिर सब लोग वहां से फरार हो गए। कुछ दिन पहले मनमोहन पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था।

उसके बाद पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन घटना में शामिल नैना और साक्षी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई। अब सोमवार को एसएसपी ने नैना और साक्षी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

दोनों लड़कियां फरार चल रही हैं। उनके ऊपर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस की टीमें उनकी तलाश कर रही है-अरुण कुमार, इंस्पेक्टर इज्जतनगर।

ये भी पढ़ें- बरेली: निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अच्छे से पढ़ लें आरओ और एआरओ- डीएम

संबंधित समाचार