बरेली: निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अच्छे से पढ़ लें आरओ और एआरओ- डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

निकाय चुनाव के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी

बरेली, अमृत विचार  नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने समस्त आरओ एवं एआरओ को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग की जो भी गाइडलाइन है, उसको अच्छे से पढ़ लें।

ये भी पढ़ें- बरेली: छत पर कुल्हाड़ी में लगाई धार, बड़े भाई की जान लेकर अपनी गर्दन पर किए कई प्रहार

गाइडलाइन के अनुसार नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को संपन्न कराया जाएगा। बूथ पर मतदाताओं की सुविधा का पूर्ण आंकलन कर लें। कोई भी परेशानी होने पर संबंधित उप जिलाधिकारी से संपर्क किया जाए। नगर निगम में अपर नगर आयुक्त से भी संपर्क कर सकते हैं। निर्देश दिए कि चुनाव को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन /उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर, एडीएम सिटी डा. आरडी पांडेय, अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी नहने राम, जिला निर्वाचन पंचस्थानीय एवं नगर निकाय अंजनी प्रसाद, एसडीएम कुमार धर्मेंद्र, एसडीएम पारुल तरार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: वाइटल पल्प थेरेपी दांत के रोगियों के लिए हो रही कारगर- डॉ. अगम भटनागर

संबंधित समाचार