बरेली: छत पर कुल्हाड़ी में लगाई धार, बड़े भाई की जान लेकर अपनी गर्दन पर किए कई प्रहार
सीबीगंज में रहकर फैक्ट्री में काम करता था, रविवार की दोपहर ही गांव आ गया था।
बड़े भाई की हत्या कर खुद को घायल करने वाला धर्मवीर जेल से रिहा होने के बाद से भगवान देवी पर पत्नी बनकर रहने का दबाव
भमौरा/बरेली, अमृत विचार। बड़े भाई की हत्या कर खुद को घायल करने वाला धर्मवीर जेल से रिहा होने के बाद से भगवान देवी पर पत्नी बनकर रहने का दबाव बना रहा था। रविवार की दोपहर सीबीगंज की एक फैक्ट्री से लौटने पर धर्मवीर अपने साथ कुल्हाड़ी लेकर आया था और शाम होने का इंतजार करने लगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: टीबी रोगियों को गोद लेकर सेवा कर रहे तुलसी मठ के महंत, इलाज की उठाई जिम्मेदारी
पहले कुल्हाड़ी को छत पर ले जाकर उसमें धार लगाई फिर नीचे आया। उस समय बच्चे रसोईघर में थे। ओमप्रकाश खाना खाने के बाद बरामदे में पड़ी चारपाई पर लेटा हुआ था। इस बीच धर्मवीर भी आ गया।
बच्चों ने धर्मवीर से खाना खाने को कहा, जिस पर धर्मवीर ने गुस्से में कहा अभी खा लूंगा। इससे पहले ओमप्रकाश और बच्चे उसके इरादों को समझ पाते, धर्मवीर ने चारपाई पर लेटे ओमप्रकाश पर कुल्हाड़ी से कई बार कर दिए। ओमप्रकाश चिल्लाए तो बच्चे खौफ में आ गए। धर्मवीर पर खून सवार था और उसने ओमप्रकाश की जान लेने तक प्रहार किए।
इसके बाद उसी कुल्हाड़ी से ही अपनी गर्दन पर कई बार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से दहशत फैल गई। पड़ोसी एकत्र हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी घायल धर्मवीर को भी जिला अस्पताल भिजवाया। वहां ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया।
इधर भमौरा थाने के एसओ दानवीर सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। किस धारदार हथियार से प्रहार किए, यह अभी स्पष्ट नहीं हैं। जबकि मृतक ओमप्रकाश की पत्नी ने साफ कहा कि कुल्हाड़ी से प्रहार किए थे। धर्मवीर कभी कभार घर आता था तब उस पर पत्नी की तरह रहने का दबाव बनाता था।
ये भी पढ़ें- बरेली: वाइटल पल्प थेरेपी दांत के रोगियों के लिए हो रही कारगर- डॉ. अगम भटनागर
