बरेली: 10 साल पुराना हो गया है आधार कार्ड तो करवा लें अपडेट, चल रहा विशेष अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

32 हजार आधार कार्ड हो चुके हैं अपडेट, 376 मशीनों से आधार नामांकन के साथ अपडेट हो रहे

बरेली, अमृत विचारअगर आपका आधार बने हुए 10 वर्ष या उससे अधिक समय हो गया है तो उसे अपडेट जरूर कराएं। अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें। जिले में आधार नामांकन और अपडेट के लिए 376 मशीनें लगी हुई हैं। पिछले एक महीने में करीब 16 हजार नए आधार नामांकन और 32 हजार आधार अपडेट किए गए हैं। प्रदेश में इस समय फैमिली आईडी बनाने का प्रोजेक्ट चल रहा है। इसके माध्यम से जनता को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। सीडीओ जगप्रवेश ने बताया कि बरेली में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नीलम हत्याकांड में फरार चल रही नैना और साक्षी पर 15-15 हजार का इनाम

उन्होंने कहा कि आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण लेकर नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट कराया जा सकता है। इसका शुल्क 50 रुपये तय किया गया है। अपने पते का प्रमाण पत्र (पीओए) और पहचान का प्रमाण (पीओएल) https:// myaadhaar.uidia.gov.in से ऑनलाइन भी अपडेट करा सकते हैं। इसका शुल्क 25 रुपये तय है। नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए http://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉग इन कर सकते हैं।

सीडीओ ने बताया कि इस कार्य में अगर आधार में पहचान के दस्तावेज तथा पते के दस्तावेज अपडेट हैं तो सर्विस डिलीवरी में ज्यादा समन्वय हो पाएगा और अधिक पारदर्शिता आएगी। अभिभावकों से अपील है कि बच्चों का आधार नामांकन जल्द से जल्द कराएं। अगर आपके बच्चों का आधार होता है तो उसको सरकारी योजनाओं का भी लाभ लेने में बहुत आसानी होगी। कलेक्ट्रेट में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को सहायक प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि इसके लिए विशेष आधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सड़क हादसे में चाची-भतीजे की मौत, चालक कार छोड़कर फरार

 

 

 

संबंधित समाचार