बरेली: IFFCO प्रबंधन के खिलाफ धरने को होने जा रहा एक साल,  नहीं सुनी गई किसानों की अब तक मांगे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। इफ्को प्रबंधन के खिलाफ अपनी जायज मागों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) 11 दिसंबर 2021  से अनिश्चित कालीन शांतिपूर्ण तरीके से धरना कर रहे हैं। धरने को आज 347 दिन हो चुके हैं। लेकिन इफ्को प्रशासन ने अभी तक किसानों की जायज मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की है।

ये भी पढ़ें- मांगें पूरी न होने पर बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों में रोष, आंदोलन की दी चेतावनी

इस दौरान मंगलवार को धरने की अध्यक्षता कर रहे चौधरी शिशुपाल सिंह ने बताया उनके द्वारा अगली महापंचायत की तारीख 9 दिसंबर 2022 सुनिश्चित कर दी गई है। सभी किसान भाई उक्त महापंचायत की तैयारी में आज से ही जुट गए जाए और महापंचायत को सफल बनाने हेतु किसान भाई गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार करेंगे और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ब्लॉक स्तर तहसील स्तर और जिला स्तर पर जाकर बैठक करेंगे।

साथ ही साथ महापंचायत को सफल और प्रभावशाली बनाने हेतु तहसील के सभी ब्लॉक स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाना तय किया गया है। जिसमें एक दिसंबर को मझगवां ब्लाक के खटेटा गांव में एक बैठक की जाएगी। तीन दिसंबर को रामनगर और पांच दिसंबर को आलमपुर जाफराबाद के बलिया में किसानों के साथ बैठक कर रणनीति तैया की जाएगी।

इस दौरान चौधरी शिशुपाल सिंहप्रदेश महासचिव, उत्तर प्रदेश, महाराज सिंह यादवब्लॉक अध्यक्ष मझगवाँ, पंकज कुमार शर्मा, अवनीश कुमार, उदल सिंह वर्मा, ओमशंकर सक्सेना,शिशुपाल सिंह यादव, शिवकुमार यादव, हरि ओम यादव, वीर सिंह यादव, नेत्रपाल यादव, बनवारी लाल,नेत्रपाल यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: तौकीर रज़ा ने पीएम को लिखा पत्र, राष्ट्रगान में गुजरात-मराठा की तरह अन्य राज्यों के नाम शामिल करने का अनुरोध

संबंधित समाचार