बरेली: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत, अन्य एक घायल
बरेली, अमृत विचार। अपने ताऊ के साथ बाइक से कोचिंग जा रहे छात्र की बाइक ओरवटेक करते समय ट्रक से टकरा गई और ट्रक की टक्कर से मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। जबकि उसका ताऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र के ताऊ को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: IFFCO प्रबंधन के खिलाफ धरने को होने जा रहा एक साल, नहीं सुनी गई किसानों की अब तक मांगे
थाना इज्जतनगर के बड़ा बाईपास मोहरनिया गांव के रहने वाले बलवीर सिंह का 18 वर्षीय बेटा अमृत पाल सिंह विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। आज सुबह अब अपने ताऊ परमजीत सिंह के साथ बाइक से कोचिग जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक अहलादपुर कृष्णा ढावे के पास पहुंची। अमृत पाल सिंह ने वहां से जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई।जिससे मौके पर ही अमृतपाल सिंह की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमृत पाल सिंह के ताऊ बलवीर सिंह को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अमृत पाल दो भाई भाई बहन थे। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां कलजीत कौर का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- मांगें पूरी न होने पर बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों में रोष, आंदोलन की दी चेतावनी
