फिरोजाबाद में टायर फटने से कार पलटी, एक ही परिवार के छह लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात एक कार टायर फटने से असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जफरगंज क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी इरशाद अंसार अपने बच्चों के साथ आगरा किसी काम से गए थे।

आगरा से लौटते समय उनकी कार का टायर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर के पास फट गया जिसके बाद कार पलट गयी। इस हादसे में अश्मा, इनाया , इरशाद , इरफान , जाइदं और जेनव घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

संबंधित समाचार