सभी गांवों को सशक्त बनाने की योजना पर काम कर रही अरुणाचल सरकार : CM खांडू 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए आठ स्तंभों पर जोर दिया, जिससे ग्रामीणों का शहरी इलाकों में पलायन भी रुकेगा। इन अहम स्तंभों में स्वास्थ्य, शिक्षा, संपर्क, बिजली, आजीविका, कृषि, साफ-सफाई और पानी की आपूर्ति शामिल है।

ये भी पढ़ें -केंद्र ने राज्यों से कहा- बच्चों को खसरा और रूबेला के टीके की एक अतिरिक्त खुराक देने पर करें विचार 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में खांडू के हवाले से कहा गया है कि राज्य सरकार आने वाले वर्षों में सभी गांवों को सशक्त बनाने के लिए एक व्यापक योजना भी बना रही है। 

मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा, जब हमारे गांव सशक्त होंगे, तभी देश का विकास होगा। अरुणाचल प्रदेश की पहचान हमारे गांवों में है। गांवों से लोगों के शहरों की ओर पलायन करने पर चिंता व्यक्त करते हुए खांडू ने कहा कि अगर यह सिलसिला चलता रहा तो राज्य में गांव गायब हो जाएंगे और इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश की विशिष्ट संस्कृति भी लुप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - राजस्थान: तांत्रिक ने कपल के प्राइवेट पार्ट पर डाला फेवीक्विक, इसके बाद जो हुआ वो बेहद खौफनाक

संबंधित समाचार