राजस्थान: तांत्रिक ने कपल के प्राइवेट पार्ट पर डाला फेवीक्विक, इसके बाद जो हुआ वो बेहद खौफनाक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

उदयपुर (राजस्थान)। राजस्थान के उदयपुर में एक नग्न कपल पर फेवीक्विक डालने के बाद उनकी हत्या करने को लेकर तांत्रिक की गिरफ्तारी हुई है। तांत्रिक को पहले से जानने वाले कपल के अवैध संबंध थे। मृतक की पत्नी को संबंध के बारे में बता देने के चलते कपल ने तांत्रिक को बदनाम करने की धमकी दी, जिसके बाद तांत्रिक ने दोनों को मार दिया। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। 

ये भी पढ़ें - भारत जोड़ो यात्रा: पहली बार पति और बेटे संग कदमताल करती आईं नजर प्रियंका गांधी, भाई राहुल का बढ़ाया हौसला

क्या है मामला ?
यह वारदात उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में हुई है। यहां केलाबावड़ी के जंगलों में सरकारी टीचर राहुल मीणा (30) और उसकी प्रेमिका सोनू कुंवर (28) की लाश निर्वस्त्र पाई गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब तक लगभग 200 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और आसपास के 50 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

उदयपुर के SP विकास कुमार ने बताया कि दोनों मृतक शादीशुदा थे और मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा था। तांत्रिक की पहचान भालेश कुमार के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर दोहरे हत्याकांड को कबूल किया। पुलिस जांच में मिले सबूतों के आधार पर संदिग्ध तांत्रिक भालेश कुमार, पुत्र गणेशलाल जोशी को हिरासत में लिया गया है। जिसने पूछताछ में हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। 

पुलिस अफसर के मुताबिक, तांत्रिक भालेश कुमार पिछले 7-8 साल से भादवी गुड़ा स्थित इच्छापूर्ण शेषनाग भावजी मंदिर में रहकर लोगों को कष्ट निवारण के लिए ताबीज बनाकर देता था। मृतक राहुल मीणा और सोनू कुंवर के परिजन इस मंदिर में आते-जाते थे। इसी दौरान राहुल और सोनू में नजदिकियां बढ़ी थी। 

राहुल मीणा की पत्नी को सोनू कुंवर के बारे में पता चल गया था। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में रोज झगड़े होते थे। राहुल की पत्नी तंग आकर तांत्रिक से मदद मांगने पहुंची और उन दोनों के अवाद संबंध के बारे में सब कुछ तांत्रिक को बता दिया। जिसके बाद खुद तांत्रिक ने राहुल की प्रेमिका सोनू कुंवर से नजदिकियां बढ़ा लीं।

इसके बाद राहुल और सोनू तांत्रिक को धमकी देने लगे और बने बनाए भक्तों के बीच उसका नाम खराब करने को कहने लगे। तांत्रिक ने इसी डर की वजह से उन दोनों को मारने का सोच लिया। इसके लिए उसने बाजार से करीब 50 फेवीक्विक के पाउच खरीदे और उन्हें एक बोतल में भर दिया। 

घटना वाले दिन यानी 15 नवंबर की शाम को तांत्रिक ने टोना-टोटका के बहाने राहुल और उसकी प्रेमिका को गोगुंदा इलाके के एकांत जंगल में ले गया और उन दोनों को अपने सामने संबंध बनाने को कहा। दोनों प्रेमी-प्रेमिका उसके कहे अनुसार करने लगे। जिसके बाद उसने फेवीक्विक की बोतल उन दोनों पर उडेल दी। 

जब तक प्रेमी युगल कुछ समझ पाते तब तक वह बुरी तरह चिपक चुके थे और अलग होने की कोशिश में दोनों की चमड़ी उखड़ गई। उधर तांत्रिक भालेश ने युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया और युवती के भी प्राइवेट पार्ट में पर भी वार किया। उसके बाद उन दोनों की हत्या कर वहां से वह निकल गया। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - दिल्ली की हवा में सुधार, मध्यम श्रेणी में रही वायु गुणवत्ता, AQI 173 पर पहुंचा

संबंधित समाचार