गौतमबुद्ध नगर: डीजल चुरा रहे बदमाशों ने पुलिस वैन में टक्कर मारी, दो पुलिसकर्मी घायल
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर डीजल चोरी कर रहे बदमाशों ने पुलिस वैन में टक्कर मारकर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। बदमाश अपनी कार छोड़कर मौके से भाग गए।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि 23 नवंबर की रात को दनकौर थाना क्षेत्र में गश्त पर निकली पीआरवी-2647 को सूचना मिली कि कासना से पलवल की ओर जाने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुछ बदमाश सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चुरा रहे हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल वहां पहुंचा।
उन्होंने बताया कि पुलिस को आता देख बदमाशों ने अपनी डस्टर कार से पुलिस वैन में सीधी टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार उपनिरीक्षक विश्राम सिंह और कांस्टेबल यशपाल घायल हो गए। प्रवक्ता के अनुसार, बदमाश पुलिस वैन में टक्कर मारने के बाद अपनी डस्टर कार को मौके पर छोड़कर भाग गए। उन्होंने बताया कि कार में छह गैलन मिले हैं, जिनमें से पांच खाली हैं और एक में 50 लीटर डीजल भरा हुआ है। प्रवक्ता के मुताबिक, कार से तेल निकालने का उपकरण भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस की दो टीमें बनाकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।
