लखीमपुर-खीरी: बर्थडे पार्टी में पिस्टल से चलाई गोली, बाल-बाल बचा युवक
एलआरपी पर स्थित एक होटल में हुई घटना
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए युवक पर रंजिश के चलते आरोपी ने पिस्टल से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसके बगल से निकल गई। फायरिंग होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर उसे तलाश रही है।
.ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सर्विलांस पर टिकी पूर्व विधायक को धमकी देने की जांच
शहर से सटे गांव उदयपुर निवासी श्रेयांश वर्मा ने बताया कि उसके दोस्त का बर्थडे था। बर्थडे का कार्यक्रम एलआरपी चौराहा के निकट स्थित होटल इलाइट में रखा गया था। वह भी दोस्त के बर्थडे में शामिल होने गया था। जहां शहर के मोहल्ला संकटा देवी निवासी पार्थ गुप्ता भी मौजूद था। श्रेयांश वर्मा ने बताया कि उसकी पार्थ गुप्ता से रंजिश चल रही है।
आरोप है कि पार्टी में पार्थ गुप्ता नशे की हालत में था। उसे देखते ही पार्थ भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर आवेश में आए पार्थ ने लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और जान से मार देने की नीयत से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसके पास से निकल गई और वह बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद से श्रेयांश और उसका परिवार दहशत में है। परिवार वालों के साथ सदर कोतवाली पहुंचे श्रेयांश ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
.ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सड़क हादसे में दो शिक्षकों समेत पांच की मौत, छ: घायल
