जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री पर रोक का फैसला होगा वापस, एलजी ने शाही इमाम से की बात

जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री पर रोक का फैसला होगा वापस, एलजी ने शाही इमाम से की बात

नई दिल्ली। दिल्ली की जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री पर रोक लगाने वाले नोटिस को वापस लेने का फैसला लिया गया है। बता दें इस मामले पर एलजी वीके सक्सेना ने जामा मस्जिद के शाही इमाम से  बात की है।

ये भी पढ़ें- सत्ता मिली तो दिल्ली के 28 लाख गरीब परिवारों को देंगे आरओ: कांग्रेस

जिसके बाद एलजी ने जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी से जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने वाले आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया। बता दें इमाम बुखारी ने अपने आदेश को रद्द करने पर सहमति जताई है। हालांकि उन्होंने शर्त रखी कि मस्जिद में आने वाले लोग यहां की पवित्रता बनाए रखें। 

ये भी पढ़ें- कोरोना से भयंकर बीमारी 'डिजीज X' की आहट! WHO भी घबराया, बनाई 300 वैज्ञानिकों की टीम