गोरखपुर: महिलाएं होंगी सुरक्षित! छात्रों ने बनाई स्मार्ट जैकेट, कैमरा इनबिल्ट, लगेंगे बिजली के झटके

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

टीचर ने बताया कि अगर कोई भी दूसरा व्यक्ति जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश करेगा तो उसे 200-4000 वोल्ट की बिजली का झटका लगेगा।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक निजी कॉलेज के बीटेक छात्रों ने महिला सुरक्षा के लिए कैमरा और बिजली के झटके देने वाली एक स्मार्ट जैकेट बनाई। एक छात्र ने बताया, हमने महिला सुरक्षा की दृष्टि से यह जैकेट बनाई है। अगर जैकेट पहनी हुई हो तो किसी के छूते ही उस व्यक्ति को बिजली का झटका लगेगा।

टीचर ने बताया कि अगर कोई भी दूसरा व्यक्ति जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश करेगा तो उसे 200-4000 वोल्ट की बिजली का झटका लगेगा। अगर कुछ अप्रिय घटना किसी के साथ होती है तो उसके लिए बच्चों ने जैकेट में कैमरा भी लगाया है जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।

ये भी पढ़ें : देहरादून: अब ड्रोन करेगा बचाव कार्य, हादसे में मरीजों को पहुंचाएगा अस्पताल

संबंधित समाचार