कंपनी प्रवेग ने इलेक्ट्रिक एसयूवी डेफी को किया पेश, जानें कीमत और फीचर्स

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी प्रवेग डायनेमिक्स ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) 'डेफी' पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 39.5 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- सेबी ने लाया म्यूचुअल फंड की खरीद-बिक्री को भेदिया कारोबार नियम के दायरे में 

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। वाहन की आपूर्ति अगले साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) से शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी का लक्ष्य 2028 तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए 10 लाख इकाइयों का उत्पादन करना है।

प्रवेग के मुख्य रणनीति अधिकारी राम द्विवेदी ने कहा, ''हम अभी घरेलू बाजार पर ध्यान देंगे। उसके बाद 2024 में निर्यात की ओर रुख किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि दीर्घकाल में उत्पादन का 70 प्रतिशत विदेशी बाजारों में बेचा जाएगा। प्रवेग का कारखाना बेंगलुरु में है। कंपनी कुछ हजार इकाइयों के साथ उत्पादन शुरू करेगी और मांग बढ़ने पर धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाएगी।

ये भी पढ़ें- NPS के तहत जमा राज्य कर्मचारियों के 17,240 करोड़ रुपए वापस करे सरकार: भूपेश बघेल

संबंधित समाचार