मुरादाबाद : पुलिस से क्षुब्ध ग्रामीणों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एसएसपी कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन- भगतपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल

मुरादाबाद : भगतपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पुलिस पर पूर्व प्रधान के हाथ की कठपुतली होने का आरोप लगाकर कहा कि क्रास मुकदमे दर्ज कर पीड़ित पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि दबाव का खेल बंद नहीं हुआ तो धर्म परिवर्तन कर लेंगे।

भगतपुर के मंगावाला के ग्रामीण शुक्रवार को बैनर व पोस्टर लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी कर पूर्व प्रधान पर पुलिस से हमसाज होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का शोर सुनकर एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार कार्यालय से बाहर निकले। उन्होंने ग्रामीणों से ज्ञापन लिया। शकुंतला देवी ने पूर्व प्रधान नाजिर पर गंभीर आरोप लगाकर कहा कि 11 सितंबर की रात उसके बेटे पिंटू पर रंजिशन हमला किया गया है।

उच्चाधिकारियों से शिकायत पर 17 नवंबर को आरोपी नाजिर, संजीव, विक्की, प्रवेश, सचिन, सुशील व नजर अली समेत सात लोगों पर मारपीट, बलवा, जानलेवा हमला के साथ एससीएसटी का केस दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी झूठे मुकदमे दर्ज कराने लगे। मुकदमा दर्ज कराने के बाद वह समझौते का दबाव बना रहे हैं।

आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो वह धर्म परिवर्तन कर गांव से पलायन कर लेंगे। एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच सीओ ठाकुरद्वारा को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। प्रदर्शन कारियों में राजाराम, राजपाल सिंह, मोहन सिंह, फग्गन सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- शेर के फोटो पर तीर चलाकर तीस मार खां नहीं बनना चाहिए : नकवी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मैडम... यहां भी आइये, रामनगर में बसे हैं ''बाहरी''... एलडीए के बेचे गए भूखंडों पर भू-माफिया का कब्जा, 19 साल से आवंटी कब्जा पाने को लगा रहे चक्कर, जिम्मेदार मौन 
लखनऊ में प्रख्यात अभिनेता विनय श्रीवास्तव का निधन, 6 दशक और 75 से ज्यादा नाटकों का मंचन 
घुसपैठियों को निकालने में अधिवक्ताओं को देना होगा योगदान, बोले ब्रजेश पाठक- राजनीतिक कारणों से पूर्व सरकारों में मतदाता सूची में रही अनियमितताएं
गृहकर जमा फिर भी बढ़ाकर बनाया बकायेदार... पीड़ित ने बताया दुख,  नगर निगम में आयोजित समाधान दिवस में आए 68 मामले
KGMU में महिला प्रोफेसर के उत्पीड़न केस में आरोपी डॉक्टर बरी, सात सदस्यीय विशाखा कमेटी को जांच में नहीं मिले सुबूत